दिल्ली:
पाकिस्तान का एक विमान आज भारत की हवाई सीमा में जम्मू के आर. एस. पुरा सेक्टर में देखा गया, लेकिन कुछ ही मिनट में वह अपनी सीमा में लौट गया।
बहुत नीचे उड़ान भर रहे इस विमान को अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा कर रहे सीमा सुरक्षा बल ने देखा और इसकी सूचना दी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि छह पंखों वाली, रूपहले रंग की एक उड़ने वाली वस्तु उसकी सीमा चौकी से देखी गयी, जिसने दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर भारतीय हवाई सीमा में प्रवेश किया।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में बीएसएफ के दिल्ली मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी गयी है।
भारतीय वायुसेना से बीएसएफ ने खबर की पुष्टि करने को कहा है क्योंकि उड़ने वाली उस वस्तु को सेना के सिर्फ एक जवान और वहां काम कर रहे कुछ असैन्य नागरिकों ने देखा है।
हालांकि भारतीय वायुसेना का कहना है कि उसके राडार पर ऐसा कुछ नहीं दिखा है।