रियो ओलंपिक मेें भारत को पहचान दिलाने वाली और सिल्वर मैडल जीतने वाली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी सिंधू देश के सबसे बड़े अद्र्धसैनिक बल केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में कमांडेंट बनाई जा सकती हैं।
खबरों के मुताबिक, CRPF ने सिंधू को कमांडेंट की रैंक प्रदान करने और अपना ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त करने का फैसला किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि CRPF ने इस संबंध में गृह मंत्रालय को एक आधिकारिक प्रस्ताव भी भेज दिया है।मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद सिंधू को इस रैंक से सम्मानित किया जायेगा। जानकारी के अनुसार, सिंधू को इस बारे में सूचित कर दिया गया है और सीआरपीएफ ने इस संबंध में उनकी सहमति ले ली है।