मणिपुर के पूर्व विधायक के घर ग्रेनेड से हमला, चीन में बना था हथगोला

0

मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले से एक पूर्व विधायक के आवास पर अज्ञात लोगों ने हथगोला फेंक दिया। भाषा की खबर के मुताबिक जिस हथगोले से हमला किया गया, वो मेड इन चाइना यानी चीन में निर्मित है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली: पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था सट्टेबाजी, 4 निलंबित

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि देवलहलांद के विधायक सैमुअल रिसोम के आवास पर पर देर रात एक बजे हमला किया गया लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि इमारत और वहां भीतर में खड़ी एक मणिकार को नुकसान पहुंचा।

इसे भी पढ़िए :  अब MNS का नया फरमान, व्यवसायी पाक के साथ व्यापार का करें त्याग

पिछले चुनाव में रिसोम :45: नगा पीपुल्स फ्रंट :एनपीएफ: के टिकट पर उखरूल विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे लेकिन इनर लाइन परमिट प्रणाली विधेयक पास करने के खिलाफ एक आदिवासी आंदोलन के सिलसिले में एनपीएफ के तीन अन्य विधायकों के साथ पिछले साल उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

इसे भी पढ़िए :  'जिस्मफरोशी का धंधा चलाते हैं मोदी सरकार के एक मंत्री'