सुनील गावस्कर से कहा – ‘आप चाहे जो हों, अंदर नहीं जाने दूंगा’

0
सुनील गावस्कर

क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि सुनील गावस्कर को स्टेडियम में नहीं घुसने दिया गया। वो भी ये कहते हुए कि ‘आप चाहे जो कोई भी हों, मुझे कोई मतलब नहीं है’। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तारन सुनील गावस्कर को भारत और वेस्ट् इंडीज के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मैच से पहले परेशानी का सामाना करना पड़ा। उन्हें फ्लोरिडा के लॉन्डीरहिल में हुए इस मैच के लिए स्टेहडियम में जाने से रोक दिया गया। स्टे डियम की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया। गावस्कसर इस सीरीज में आधिकारिक कमेंट्री टीम में शामिल थे। पीटर डेला पेना नाम के शख्सर ने ट्वीट के जरिए इस वाकये को सार्वजनिक किया। उन्होंंने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए और इस बारे में बताया।

इसे भी पढ़िए :  महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे और T-20 की कप्तानी छोड़ी

इसे भी पढ़िए-वाह रे बिहार : पान की दुकान से चलते थे कॉलेज, हर साल निकलते थे टॉपर

उन्होंबने लिखा, ”भारतीय टीम के यहां होने से प्रवेश नहीं दिया गया इसलिए गेट के बाहर खड़ा हूं। वैसे आज अच्छाल लग रहा है क्यों किे वे सुनील गावस्‍कर को भी मना कर रहे हैं। गावस्कहर का साथी परेशान हो रहा है। उसने कहा, ”क्याि तुम्हे पता है वह कौन हैं? उनकी अंदर जरूरत है। सिक्योेरिटी ने कहा, मुझे इससे कोर्इ मतलब नहीं कि वह कौन है। वे अंदर नहीं जा रहे। गावस्ककर बिलकुल शांत हैं। वे गेट के बाहर खड़े फैंस के साथ सेल्फियां ले रहे हैं। भारतीय टीम की बस के जाने के बाद हमें अंदर जाने दिया।”

इसे भी पढ़िए :  शख्स ने भैंस को बताया पिता तो भड़के योगेश्वर दत्त, दिया करारा जवाब

इसे भी पढ़िए-108 साल पहले धरती पर हुआ था एक धमाका, आज तक है राज – VIDEO

बताया जा रहा है कि स्टेेडियम के बाहर मौजूद फैंस ने भी कहा कि ये सुनील गावस्कर ही हैं और इन्हेंर जाने दिया जाए। लेकिन अधिकारी नहीं माने। हालांकि गावस्कर ने इस घटना पर कोई बवाल नहीं किया। गौरतलब है कि अमेरिका में सुरक्षा को लेकर काफी सख्तील बरती जाती है।

इसे भी पढ़िए :  अनुराग ठाकुर की बढ़ी मुसीबत,14 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का SC ने दिया आदेश