नयी दिल्ली। पब्लिक स्कूलों और आधुनिक सुविधाओं के नाम पर आजकर स्कूलों ने अभिभावकों से अंधी कमाई वसूलना शुरू कर दिया है। इसी मुद्दे पर संसद की एक समिति ने एनसीईआरटी और सीबीएसई के अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें फीस बढ़ोतरी और वर्तमान नियमों को उन्नत बनाने संबंधित प्रावधानों सहित स्कूली शिक्षा से जुडे कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
मानव संसाधन विकास मामले की स्थायी समिति ने फीस में बढ़ोतरी के प्रावधानों सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। इस समिति की अध्यक्षता भाजपा सांसद सत्य नारायण जटिया कर रहे थे। सीबीएसई के अधिकारियों ने संसदीय समिति को बताया कि मौजूदा नियमों को उन्नत बनाने और उनको ताजा जरूरतों के मुताबिक तब्दील करने को लेकर विचार कर रहे हैं।
एनसीईआरटी ने संगठन की ओर से किए गए कार्य के बारे में एक प्रस्तुति भी दी। एक सूत्र ने कहा कि स्कूली शिक्षा से जुड़े कई पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।