कपिल मिश्रा के आरोपों को मनीष सिसोदिया ने बताया बेबुनियाद

0
घूस

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कल तक उनकी ही सरकार के मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने दो करोड़ की घूस लेने के आरोप लगाए हैं। खास बात ये है कि कपिल मिश्रा के इन आरोपों पर आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार की ओर से बेहद नपी तुली प्रतिक्रिया आई है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी एजेंट के कहने पर बेहोश हुए थे कपिल मिश्रा! सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा मजाक, देखें वीडियो

कपिल मिश्रा की विस्फोटक प्रेसवार्ता के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि बहुत ही बेहूदे आरोप कपिल मिश्रा ने लगाए हैं। वो तो बात जवाब देने लायक भी नहीं है, ऊलजलूल आरोप उन्होंने लगाए हैं। इसका क्या जवाब दिया जाए।

इसे भी पढ़िए :  कपिल मिश्रा आज फिर पूछेंगे केजरीवाल से सवाल, एक और खुलासे का दावा

मनीष सिसोदिया बस इतना ही कहकर वापस लौट गए। उनकी ये प्रेसवार्ता महज 40 सेकेंड चली। माना जा रहा है कि कपिल मिश्रा के आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पार्टी पूरे मंथन के बाद ही इसपर अपनी विस्तृत प्रतिक्रिया देगी।

इसे भी पढ़िए :  'आप' के करप्शन पर तीन दिन में चुप्पी तोड़ेंगे कुमार विश्वास- कपिल मिश्रा

उधर आम आदमी पार्टी ने शाम को पीएसी की बैठक बुलाई है। इसमें कपिल मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है और उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है जैसे पहले प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव जैसे दिग्गजों के साथ किया गया।