1000 करोड़ की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी बाहुबली-2

0

बॉक्स ऑफिस पर लगातार रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रही एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने कमाई का नया इतिहास रच दिया है। बाहुबली भारत की पहली फिल्म बन गई है, जिसने दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई की है। करण जौहर ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के 1000 करोड़ पार करने की खबर दी और कहा कि ये फिल्म भारतीय सिनेमा के लिए मील की पत्थर साबित हुई है।

इसे भी पढ़िए :  2019 में बीजेपी के टिकट से इलेक्शन लड़ सकते है अक्षय कुमार!

 

बता दें कि ‘बाहुबली 2’ ने मात्र नौ दिनों में ये आंकड़ा पार कर लिया है। ‘बाहुबली 2’ ने भारत में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की तो वहीं विदेश में फिल्म ने लगभग 200 करोड़ की कमाई की है। फिल्म के हाउसफुल शोज को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म 1500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है।

इसे भी पढ़िए :  नरगिस फाखरी से कहा ‘मैम क्लिवेज मत दिखाओ,प्लीज ढंक लो’

फिल्म के एक्टर प्रभास ने अपने फेसबुक पेज पर अपने फैंस को फिल्म की सफलता और उनके प्यार के लिए थैंक्स बोलते हुए एक स्पेशल नोट लिखा है। आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है। इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं।

इसे भी पढ़िए :  जेल से बाहर आई साध्वी ने पहले देखी बाहुबली-2, फिर कराई मसाज और फरार हो गई