Video: बुलन्दशहर के सपा प्रत्याशी ने भरी सभा में अपने सिर पर मारे जूते और मांगे वोट

0
सपा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सिर पर हैं ऐसे में सभी पार्टी के उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने में लगे हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सपा उम्मीदवार शुजात आलम ने एक नया तरीका ईजाद करते हुए एक सभा के दौरान अपने ही सिर पर जूते मारने शुरु कर दिए और रोते हुए माफ़ी मागते हुए झोली फैलाकर लोगों से वोट डालने की अपील की।

इसे भी पढ़िए :  समझ से परे है शिवपाल का नई पार्टी बनाने का ऐलान: रामगोपाल यादव

सपा प्रत्याशी शुजात आलम ने सभा में जाति-बिरादरी के नाम पर वोट मांगकर न सिर्फ आचार संहिता की धज्जियां उड़ाईं। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का भी उल्लंघन किया। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए उन्होंने अपने ही जूते से अपना सिर पीटाकर अपनी पुरानी गलतियों की माफी मांगी। मामले को लेकर जिलाधिकारी ने सपा प्रत्याशी के विरूद्ध मामला दर्ज करने के आदेश दे दिये है।

इसे भी पढ़िए :  सपा ने जारी की 23 प्रत्याशियों की लिस्ट, आजम के बेटे, मुख्तार अंसारी के भाई को टिकट

दरअसल बुलन्दशहर विधानसभा क्षेत्र के भूड चैराहे पर हुई सभा में सपा प्रत्याशी सुजात आलम वोट मांगते समय सुप्रीम र्कोट व चुनाव आयोग के उन आदेशों को भूल गये जिनमें जाति-बिरादरी व धर्म के नाम पर वोट मांगनें पर रोक लगा दी गयी है। लेकिन ये नेता जी यही नही रूके, लोगों के बीच में मंच पर ही अपना जूता निकालकर अपने ही सिर पर जूता मारकर अपनी पुरानी गलतियों पर माफी मांगते हुए सिर्फ इसीलिए नजर आये क्यों कि वो अपनी बिरादरी के लोगो के वोट पा सकें।

इसे भी पढ़िए :  योगी के इकलौते मुस्लिम मंत्री पर वक्फ़ बोर्ड की जमीन बेचने का आरोप

वीडियों में आप देख सकते हैं कि कैसे सपा प्रत्याशी अपने सिर पर जूते मारकर झोली फैलाकर वोट की अपील कर रहे हैं और कहते हुए नज़र आ रहे हैं मुझे सपा से विधायक बनाओ। यदि क्षेत्र का विकास नहीं करता हूं या कोई गलती करता हूं तो मैं जूते खाने को भी तैयार हूं।