अमर सिंह ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, बेटा करेगा राज, बेचारा बाप जंगल को जाएगा…

0
अमर सिंह

समाजवादी पार्टी में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच राज्य सभा सांसद अमर सिंह ने बयान दिया। शनिवार को अमर सिंह ने कहा, ‘आज तो कुछ ऐसा लग रहा है कि राम चंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, बेटा करेगा राज बेचारा बाप जंगल को जाएगा। राजनीति में ये जो कुछ हो रहा है ये बिल्कुल गलत है। मैं अपना पूरा समर्थन नेता जी को देता हूं। उनकी अवमानना पार्टी का अनुशासन भंग करने के समान है। उनके (मुलायम) विरूद्ध कितने भी बड़े लोग जो कुछ भी काम कर रहे हैं, वो बिल्कुल असंवैधानिक, अनैतिक और गलत है।’

इसे भी पढ़िए :  जमेशदपुर के 6 गांववालों ने मिलकर 3 पशु व्यापारियों को घेर किया मौत के हवाले

 

गौरतलब हो कि, एसपी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को अनुशासनहीनता के आरोप में बेटे अखिलेश और चचेरे भाई रामगोपाल यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया। मुलायम ने कहा कि रामगोपाल अखिलेश का भविष्य खराब कर रहे हैं। उन्होंने बिना हक पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाने का ऐलान किया है। एसपी मुखिया ने कहा कि इन सबमें अखिलेश भी रामगोपाल के साथ हैं, लिहाजा दोनों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। इस डेवलेपमेंट के बाद बैठकों का दौर शुरु हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का असर: पैसे न होने पर इस शख्स को करानी पड़ी नसबंदी, देखें वीडियो