बिग बॉस 10: सेलिब्रिटीज़ को मात देकर आम आदमी मनवीर गुर्जर बने विजेता!

0
मनवीर गुर्जर
फाइल फोटो

बिग बॉस देखने वालों को कबसे इस बाक का इंतजार था कि आखिर बिग बॉस का ताज किसके सिर सजेगा। आखिरकार ये इंतजार अब खत्म हो चुका है। सूत्रों की मानें तो बिग बॉस का विनर फाइनल हो चुका है और वो नाम है मनवीर गुर्जर। बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज़ को मात देकर आखिरकार कॉमन मैन मनवीर ने इतिहास रच दिया और वो विजेता फाइनल किए जा चुके हैं।

Bollywoodlife.com के मुताबिक सीजन 10 के विनर कोई सेलिब्रिटी नहीं बल्कि कॉमन मैन मनवीर गुर्जर बने हैं। जैसा कि पहले से ही सभी अनुमान लगा रहे थे कि शो के विनर मनवीर होंगे और अंत में हुआ भी वही। मनवीर बाहरी दुनिया में हर किसी के फेवरेट बन चुके हैं।  27 जनवरी को मनवीर ने शो के दौरान बीते अपने यादगार सफर को जियो टीवी पर देखा। इस दौरान वे काफी भावुक हुए। मनवीर की फैंस फोलॉविंग को और ज्यादा बढ़ाने के लिए बिग बॉस ने भी उन्हें एक मौका दिया था। जब उन्होंने एक मॉल के अंदर फैंस के बीच अपनी जीत के लिए वोट मांगे थे।

इसे भी पढ़िए :  नोएडा में सबसे बड़ा तेजाबी हमला, एक बाल्टी तेजाब से झुलसे 6 लोग

हालांकि ये मौका मनवीर के दोस्त मनु पंजाबी को भी मिला था, लेकिन अफसोस वे इस के शातिर बेस्ट परफोर्मर तो रहे लेकिन विनर नहीं बन पाए। बिग बॉस के घर से बाहर आकर जब मनवीर ने अपने पैंस को देखा तो वे भी काफी आश्चर्य में थे एक कॉमन मैन को लोग इतना पसंद करते हैं।  बता दें कि बिग बॉस के अंतिम बीबी मेला टास्क में लास्ट सीजन के कंटेस्टेंट ऋषभ ने भी मनवीर को बेस्ट परफोर्मर बताया था।

जहां एक तरफ बॉलीवुड से आए करण जौहर, फराह खान ने बानी को पसंद किया था। काफी हद तक लोपा ने भी अपना बेस्ट परफोर्म दिया। लेकिन कुछ एक सेलिब्रिटीज़ को छोड़कर आम आदमी ने सबसे ज्यादा मनवीर के बक में वोटिंग की। इत्तेफाक देखिए कि मनवीर जब शो में आए तो उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि वे इस शो के विनर होंगे। क्योंकि सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के बीच आए कॉमन मैन मनवीर काफी गुस्सैल स्वभाव के भी थे। लेकिन यहां आकर उन्होंने वे हर घर वाले के साथ अच्छा तालमेल बिठाते हैं।

इसे भी पढ़िए :  एयर इंडिया ने कैटरीना और सिद्धार्थ को विमान में चढ़ने से रोका

मनवीर एक ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो घर के अंदर और बाहर भी सबके फेवरेट बन चुके हैं। इस जीत के पीछे उनके करीबियों का भी अहम योगदान है। जो सोशल मीडिया से लेकर अपने क्षेत्र के नजदीक इलाकों में जाकर मनवीर के लिए बोट मागंते रहे। मनवीर के भाई सचिन ने उनके लिए न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी वोट के लिए अपील की। सिकंदरबाद में लोगों का समर्थन भी काफी मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को जब बिग बॉस के घर में टास्क खत्म करने की घोषणा सुनी तो इसी दिन से वे मनवीर परिवार वाले और दोस्त सिकंदरबाद और ग्रेटर नोएडा के कई गांव और सेक्टरों में वोट मांगने गए।

इसे भी पढ़िए :  घर के लोगों ने एक दूसरे को दिया था जहर का इंजेक्शन – पांच की मौत

खबर ये भी है कि मनवीर शो जीतने के बाद अब अपने करिअर का रुख बॉलीवुड या टीवी की ओर कर सकते है। जैसा कि वे अक्सर मनु पंजाबी से मुंबई में आने की बात किया करते थे। मनवीर अक्सर बानी से भी मुंबई आने के बारे में वहां के माहौल और रहन-सहन के बारे में बात करते थे। अब देखना यह होगा कि शो के विनर बनने के बाद मनवीर का अगला पढ़ाव क्या होगा।