पाकिस्तान को चीन देगा आठ आधुनिक हमलावर पनडुब्बी

0
चीन पाकिस्तान

 

दिल्ली:

भारत अमेरिका सैन्य समझौते से बौखलाया चीन अब पाकिस्तान को आठ आधुनिक हमलावर पन्डुब्बी देने जा रहा है।  पाकिस्तान लगभग पांच अरब डॉलर के एक समझौते के तहत कम से कम आठ संशोधित डीजल इलेक्ट्रिक पनडुब्बी चीन से 2028 तक खरीदेगा। इसे चीन के लिए सबसे बड़ा हथियार निर्यात बताया जा रहा।

इसे भी पढ़िए :  जानें क्यों अमेरिका के नए रक्षा मंत्री को कहा जाता है ‘मैड डॉग’

रेडियो पाकिस्तान की खबर के मुताबिक पाकिस्तान की अगली पीढ़ी की पनडुब्बी कार्यक्रम के प्रमुख और वरिष्ठ नौसेना अधिकारियों ने रक्षा मामलों पर नेशनल एसेंबली की स्थायी समिति को 26 अगस्त को इस सौदे की जानकारी दी जो लगभग चार से पांच अरब डॉलर का होगा।

इसके मुताबिक समिति के सदस्यों को नौसेना अधिकारियों द्वारा दिए बयान से जाहिर होता है कि अगली पीढ़ी की पनडुब्बियां आगे बढ़ रही है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर समस्या राजनीतिक नहीं, इस्लामिक कट्टरपंथियों का सांप्रदायिक आंदोलन: वीएचपी

अप्रैल में पाकिस्तान नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घोषणा की कि कराची शिपयार्ड एवं इंजीनियरिंग वर्क्‍स :केएसईडब्ल्यू: ने आठ पनडुब्बियों में चार खरीदने के लिए एक अनुबंध सुनिश्चित किया है जिन्हें एयर इंडीपेंडेंट प्रोपल्शन प्रणालियों के साथ जोड़ा जाएगा।

खबर के मुताबिक पाकिस्तान का सुख दुख का साथी कहे जाने वाले चीन द्वारा पाकिस्तान को कम ब्याज पर परियोजना के लिए एक दीर्घकालीन ऋण दिए जाने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़िए :  भारत के किसी भी हमले का जवाब देने के लिए पाकिस्तान पूरी तरह से तैयार: पाक सेना प्रमुख

हालांकि, आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि चाइना शिप किस तरह की पनडुब्बियां पाकिस्तान नौसेना को ‘चाइना शिपबिल्डिंग ट्रेडिंग कंपनी’ (सीएसटीसी) आपूर्ति करेगी।