केरल की कंपनी को अफ्रीकी देशों ने 13 लाख महिला कंडोम का ऑर्डर दिया

0
फिमेल कंडोम

दिल्ली:

केरल की एक कंडोम निर्माता कंपनी एचएलएल लाइफकेयर को महिला कंडोम का 13 लाख के आर्डर अफ्रीका में गांबिया और फासो तथा कैरेबियाई द्वीप में डोमिनिकन रिपब्लिक के लिये मिले हैं।

इसे भी पढ़िए :  अजीब परम्परा: हर लड़की को करना पड़ता है इस शख्स के साथ सेक्स, मां-बाप भी राजी

कंपनी ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि इसका उद्देश्य तीन देशों में एचआईवी : एड्स और यौन संबंधी अन्य बीमारियों को रोकने का जो वैश्विक मुहिम है, उसे रोकने में मदद करना है।

इसे भी पढ़िए :  Idea लाया जियो से भी सस्ता प्लान, मात्र इतने रुपये मिलेगा 70GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एचएलएल को आईडीए फाउंडेशन के ग्लोबल फंड प्रोजेक्ट्स के लिये महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले कंडोम का निर्यात आर्डर मिला है। एम्स्टर्डम मुख्यालय वाला आईडीए फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संस्थान है जो जरूरी और गुणवत्तापूर्ण दवाएं विकासशील देशों को आपूर्ति करता है।

इसे भी पढ़िए :  22 अगस्त को बंद रहेंगे सरकारी बैंक