एयरटेल का जियो पर जवाबी हमला, ‘तकनीकी खामियां हैं कॉल ड्रॉप की वजह’

0
रिलायन्स जियो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल और कुछ समय पहले ही लॉंच हुई रिलायन्स जियो के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को एयरटेल ने आरोप लगाया कि जियो के खुद के नेटवर्क में कुछ तकनीकी समस्या है, जिसे वह सुधारने को तैयार नहीं है। एयरटेल का यह बयान जियो के आरोप से कुछ घंटे बाद आया है। जियो ने एयरटेल पर आरोप लगाया था कि वह इंटरकनैक्शन पॉइंट देने का काम सही से नहीं कर रही है, जिस वजह से एक तो दोनों नेटवर्क के बीच रोजाना करीब 2 करोड़ कॉल ड्रॉप हो रही हैं और दूसरा पोर्टेबिलिटी में भी परेशानी हो रही है।

इसे भी पढ़िए :  रिलायंस जियो का समर सरप्राइज खत्म लेकिन अब कंपनी लाने वाली है ये धमाकेदार ऑफर

गौरतलब है कि आपसी बातचीत के बाद एयरटेल ने 13 सितंबर को घोषणा की थी कि वो अतिरिक्त इंटरकनेक्शन प्वाइंट उपलब्ध करा रही है, जिससे वर्तमान क्षमता तीन गुना बढ़ जाएगी और ये डेढ़ करोड़ ग्राहकों के लिए पर्याप्त होगा। इसके बाद रविवार को रिलायंस जियो इन्फोकाम लिमिटेड ने भारती एयरटेल के बयान का स्वागत तो किया, लेकिन कहा था,‘एयरटेल ने जितने पीओआई जारी करने का प्रस्ताव किया है वे बहुत कम हैं।’ रिलायंस जियो ने कहा,‘दोनों कंपनियों के नेटवर्क के बीच हर दिन दो करोड़ से अधिक कॉलें विफल हो रही हैं जो कि सेवाओं की गुणवत्ता के मानकों के लिहाज से चेतावनीपरक है।’

इसे भी पढ़िए :  अनिल अंबानी ने बेटे को बनाया डाइरेक्टर, कहा-'अनमोल इफेक्ट' रिलायंस के लिए लेकर आया गुड लक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse