अमेरिका, जापान और साउथ कोरिया ने नॉर्थ कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए परमाणु परीक्षण की निंदा की है। इन देशों ने इस कम्युनिस्ट देश को और अलग-थलग करने के लिए नए कड़े कदम उठाने की अपील की है। यूएन असेंबली के अलग हुई बैठक में अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी और जापान एवं दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रियों ने कहा कि उत्तर कोरिया ने इस महीने की शुरुआत में जो परमाणु परीक्षण किया है, उसका जवाब दिया जाएगा।
केरी ने रविवार को कहा कि अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया साथ मिलकर सुरक्षा संबंधी अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के प्रति संकल्पबद्ध हैं और वह उत्तर कोरिया के ‘भड़काऊ, दुस्साहसी व्यवहार पर’ लगाम लगाने के लिए कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया और अन्य देश ‘दुस्साहसी तानाशाह को यह स्पष्ट करेंगे कि वह अपने कृत्यों से जो कर रहे हैं, उससे उनका देश, उनके लोग अलग थलग पड़ रहे हैं और उनके लोग असल आर्थिक अवसरों से वंचित रह रहे हैं।’