फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी दिवाली सेल, 25 अक्टूबर से 28 तक चलेगी

0
फ्लिपकार्ट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

ई-कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट इस बार दिवाली के सीजन पर ग्राहकों को दे रहा है शॉपिंग का पूरा मौका। कंपनी ने 25 अक्‍टूबर से ‘बिग दिवाली सेल’ शुरू करने की घोषणा की है, जो 28 अक्‍टूबर तक चलेगी।

‘टीवी और अप्‍लायंसेज फेस्टिव सेल’ 21 अक्‍टूबर-28 अक्‍टूबर तक चलेगी। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने इसी महीने बिग बिलियन डेज सेल खत्‍म की थी, जब स्‍मार्टवाच, फिटनेस ट्रैकर्स, टीवी, हेडफोन्‍स, प्‍योरिफायर्स व अन्‍य पर भारी छूट दी गई थी। 21 से 24 अक्‍टूबर के बीच फ्लिपकार्ट ने टीवी, छोटे और बड़े घरेलू उपकरणों पर 21-24 अक्‍टूबर के बीच छूट है। सभी कैटेगरीज पर छूट 25 अक्‍टूबर-28 अक्‍टूबर के बीच लागू रहेगी। बिग दिवाली सेल में Redmi 3S और 3S prime जैसे स्‍मार्टफोन्‍स पेश किए जाएंगे, जो 6,999 रुपए की कीमत से शुरू होंगे। वेबसाइट फाेन्‍स के लिए एक्‍सचेंज आॅफर भी चला रही है।

इसे भी पढ़िए :  आज देशभर में बंद रहेंगी 9 लाख से अधिक दवा की दुकानें, ऑनलाइन दवाओं की बिक्री का होगा विरोध

लेकिन यह स्‍टॉक होने तक ही सीमित है। एमआई के अन्‍य फोन जैसे Mi Max, Mi 5 और Redmi Note 3 भी सेल में शामिल किए गए हैं। फ्लिपकार्ट ने हाल ही में लॉन्‍च हुए Samsung Galaxy On Nxt स्‍मार्टफोन के लिए ‘एक्‍साइटिंग लॉन्‍च ऑफर्स’ की भी घोषणा की है। फ्लिपकार्ट पर मौजूद ऑफर्स में से इन्‍हें चुना जा सकता है: Vu 50-इंच अल्‍ट्रा एचडी 4K LED TV 27 प्रतिशत डिस्‍काउंट के साथ उपलब्‍ध है। कीमत 46,989 रुपए रखी गई है, इसके साथ कोई ईएमआई विकल्‍प मौजूद नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  पति ने लगाई eBay पर पत्नी की बोली, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse