फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी दिवाली सेल, 25 अक्टूबर से 28 तक चलेगी

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

मोबाईल फोन पर मिलेगी भारी छुट

माइक्राेमैक्‍स 40-इंच फुल एचडी Smart LED TV फ्लिपकार्ट पर 33 प्रतिशत डिस्‍काउंट के साथ 26,489 रुपए की कीमत पर मौजूद है। इसपर 10,000 रुपए तक की कीमत के एक्‍सचेंज ऑफर्स भी मौजूद हैं। सिंगल डोर केल्विनेटर रेफ्रिजरेटर 25 फीसदी छूट के साथ 8,989 रुपए में मौजूद है। एलजी वॉशिंग मशीन्‍स और केंट वाटर प्‍योरिफायर्स पर अच्‍छी-खासी छूट दी जा रही है।फ्लिपकार्ट पर क्रैकर क्विज खेलकर कस्‍टमर्स हर दिन 1,000 रुपए का गिफ्ट कार्ड जीत सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  फ्लैट्स की कीमत पर GST ग्रहण, महंगे हो जाएंगे तैयार होने की कगार पर खड़े आशियाने

आपको करना सिर्फ ये है कि रोज छह नए सवालों के जवाब देने हैं, जो किसी प्रोडक्‍ट के नाम होंगे। फ्लिपकार्ट का कहना है कि वह हर दिन 20 विजेताओं के नाम घोषित करेगी। बिग दिवाली सेल के दौरान टीवी और अप्‍लायंसेज की खरीदार करने वाले एक लकी कस्‍टमर को हर दिन 1 लाख रुपए का फ्लिपकार्ट गिफ्ट कार्ड जीतने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट रोज पांच आईफोन-7 जीतने का मौका भी ग्राहकों को देगा। कंपनी 10 लकी कस्‍टमर्स को 10 मोटो ई3 स्‍मार्टफोन्‍स और 20 ग्राहकों को रोज 100 फीसदी कैशबैक मिलेगा।

इसे भी पढ़िए :  पानी में गिर जाए मोबाइल तो क्या करें ?
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse