महज़ 7 मिनट में बिक गया 99 अरब रूपए का सामान, अलीबाबा ने तोड़ा ऑनलाइन शॉपिंग का रिकॉर्ड

0
अलीबाबा

ऑनलाइन शॉपिंग के लिए मशहूर वैबसाइट अलीबाबा ने महज़ 7 मिनट में रिकॉर्ड 99 अरब रुपये से ज्यादा (1.47 अरब डॉलर) की बिक्री की है। गौरतलब है कि अलीबाबा चीन की ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। चीन में ‘सिंगल्स डे’ को ऑनलाइन खरीददारी के वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन चीन के लोग जमकर ऑनलाइन खरीददारी करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  फ्रांस में हमला करने वाला कभी मस्जिद नहीं गया था

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार अलीबाबा के अलावा दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट गोमे की बिक्री में पहले घंटे में रिकॉर्ड 366 फीसदी की साल-दर-साल उछाल दर्ज की गई। आंकड़े उपलब्ध कराने वाली सिनटुन के मुताबिक चीन की 16 बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइटों की बिक्री 14.3 अरब डॉलर तक पहुंच चुकी थी।

इसे भी पढ़िए :  अलग-थलग पड़ा पाकिस्तान, रद्द हुआ सार्क सम्मेलन

उम्मीद है कि शुक्रवार देर शाम तक ये आंकड़ा 18 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। सिनटुन चीन की 16 ई-कॉमर्स वेबसाइटों के रियल टाइम ट्रांजेक्शन्स की निगरानी करती है। चीन में लोगों ने 74.2 फीसदी खरीददारी अलीबाबा के ई-प्लेटफॉर्म के जरिए ही की। इसमें अलीबाबा की टीमॉल, टाओबाओ और अलीएक्सप्रेस शामिल हैं।

इसे भी पढ़िए :  भारत-जापान की दोस्ती से बौखलाया चीन, कहा- साझेदारी होनी चाहिए गठजोड़ नहीं