नोटबंदी पर उद्धव ठाकरे का मोदी पर हमला, ‘स्विस बैंकों में क्यों नहीं करते सर्जिकल स्ट्राइक’?

0
उद्धव

50 और 1000 रूपये के नोटों पर पाबंदी के फैसले पर शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे का गुस्सा फूट पड़ा। उद्धव ने पीएम मोदी पर हमला और कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी स्विस बैंकों में क्यों नहीं करते सर्जिकल स्ट्राइक। उन्होंने अबतक के अपने सबसे तीखे हमले में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उसे अस्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि सरकार का ये कदम आम लोगों को यातना पहुंचाने वाला है।

उद्धव ने कहा, “जनता ने आप पर (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) पूरा भरोसा जताया है। उनके विश्वास के साथ धोखा मत कीजिए नहीं तो आपको जनता के सर्जिकल स्ट्राइक का सामना करना पड़ेगा। भ्रष्टाचार की लड़ाई में शिवसेना आपके साथ है, लेकिन जनता को परेशानी में डालने की कीमत पर नहीं।

इसे भी पढ़िए :  ‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी- waste को बनाएं wealth

उद्धव ने कहा, ‘मैंने शुक्रवार को जब कहा था कि देश को एक विश्वसनीय चेहरे की जरूरत है तो मैं कांग्रेस के संदर्भ में बोल रहा था, जो अभी सत्ता में है। मैं कांग्रेस के बारे में बात कर रहा था।’ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज से मुलाकात के बाद मीडिया से ठाकरे ने कहा, ‘प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम तय करने की जिम्मेदारी पहले भाजपा संसदीय बोर्ड की है। फिर वह अपने सहयोगियों जैसे शिव सेना और अकाली दल से सलाह करेगी।’

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान को करारा झटका, PoK पर भारत का साथ देगा रूस!

उद्धव ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछा कि 56 इंच के सीने का दावा करनेवालों को 56 का पहाड़ा आता है? उनका दावा है कि इस फैसले के बाद कारोबारी बीजेपी से नाराज़ हुए हैं. ठाकरे ने सवाल पूछा है कि अगर पर्याप्त मात्रा में केंद्र सरकार नोट नहीं दे सकती तो तबतक क्या टोल, ईलाज पूरा फ्री करोगे? ऐसे में राज्य सरकारों को 500-1000 के नोट स्वीकारने की मियाद बढ़ानी होगी।

इसे भी पढ़िए :  ‘कालेधन का खुलासा करने वाले महेश शाह के साथ अपना रिश्ता बताएं PM मोदी’

पीएम मोदी को नसीहत देते हुए उद्धव ने कहा कि इस तरह से जनता को परेशान कर काले धन को वापस लाने के प्रयास से कौन सा उद्देश्य पूरा होगा। अगर आपमें हिम्मत है तो स्विस बैंक के खातों में पड़े भारतीयों के पैसों को वापस लाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक करें।”