नोटबंदी का असर: बैंकों के बाहर लंबी कतारें, अबतक तीन लोगों की मौत

0
बैंको
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली से लेकर यूपी तक, भोपाल से लेकर कोलकाता तक और मुंबई से मनाली, देश के हर शहर, हर कस्बे में लोग बैंकों और ATM के बाहर लाइन लगा कर खड़े हैं, और इंतजार कर रहे है की कब उनका नंबर आएगा और वह कब घर जाएंगे। 500 और 1000 के नोट अब सिर्फ कागज के टुकड़े बन कर रह गए हैं और लोगों को जरूरत की छोटी-मोटी चीज खरीदने के लिए भी सोचना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़िए :  गूगल प्ले स्टोर पर BHIM बना भारत का सबसे लोकप्रिय ऐप

अब तो ऐसा लगता है कि लोग घर से ज्यादा समय बैंको या एटीएम के बाहर बिताते है और निराशा के साथ वापस आते है। हर रोज यही देखने को मिलता है लोग अपनी नौकरी छोड़कर बैंको की लाइन में खड़े है। एक तरफ जहां लोगों ने इस फैसले को सराहा तो किसी ने इस फैसले की निंदा की कहा मोदी सरकार को यह कदम उठाने से पहले एक बार लोगों के बारे में सोचना चाहिए था।

इसे भी पढ़िए :  ED के छापे में खुलासा, BSP के खाते में 104 करोड़ जमा, मायावती के भाई का अकाउंट भी जब्त

इस फैसले के बाद कई ऐसी बाते सामने आई जिसे पढ़कर आप भी चोक जाएंगे। भोपाल में एक दुल्हन को ऑटोरिक्शा में विदा होना पड़ा क्योंकि कोई भी ट्रांसपोर्टर 500 या 1000 के नोट लेने को तैयार नहीं थे। बैंक में या बैंक जाते वक्त हुई 3 लोगों की मौत। जिसके घर में शादी आज है या कुछ दिनों बाद वह भी अपने जरूरी काम छोड़कर बैंक की लाइन में खड़े है।

इसे भी पढ़िए :  विदेश सचिव ने पाक से पूछा- कब खाली करोगे पीओके?
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse