बाबा सहगल का ‘ट्रंप मेनिया’ हुआ वायरल

0
बाबा सहगल
आजकल सोशल मीडिया पर बाबा सहगल का बनाया गया गाना ‘ट्रंप का मेनिया’ काफी वायरल हो रहा है। अक्सर सुर्खियों में रहने वाले इंडियन पॉप स्टार बाबा सहगल ने अब अपना नया गाना अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर बना डाला है।
डोनाल्ड ट्रंप
आजकल यूट्यूब पर  यह गाना खूब फेमस हो रहा है। इस गाने के लिरिक्स कुछ ऐसे हैं -‘एवरीबडी बोले ट्रंप पम पम, ट्रंप बोले वोट कम कम कम’ से शुरू होता है । बाबा के इस गाने को फेसबुक पर अबतक 2 लाख13000 लोग देख चुके हैं और यू ट्यूब पर 91,418 बार देखा जा चुका है।
डोनाल्ड ट्रंप  की तारीफ करते हुए बाबा ने लिखा कि उन्हे ट्रंप में कुछ खास  दिखा जो इन्हें सबसे ऊपर रखता है। डोनाल्ड ट्रंप  के राष्ट्रपति बनने को लेकर बाबा  ने कहा कि ट्रंप  राष्ट्रपति बनें या ना बनें, ट्रंप के एटिट्यूड  से ही लाखों लोग उनके फैन है।
आप भी बाबा सहगल के ‘ट्रंप मेनिया’ का लुत्फ उठाइये, देखें वीडियो!

 

इसे भी पढ़िए :  बिग बॉस सीजन 10 में नजर आऐगें ये सितारे