प्रीति जिंटा की शादी की तस्वीरें हुई लीक!

0
प्रीति जिंटा

कुछ महीने पहले डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने अपने यूएस बेस्ड बॉय फ्रेंड जीन गुडएन से हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली थी। जिसमें उनके खास रिशतेदारों और बेहद करीबी दोस्त ही मौजूद थे।

उन्होने लॉस एंजिल्स में शादी की और मुंबई में अपने बॉलीवुड फ़्रेंड्स को शादी का शानदार रिसेप्शन दिया, जिसमें उनके इंडस्ट्री के सभी करीबी दोस्त मौजूद थे। चूंकि उनकी शादी गोपनीय तरीके से हुई इसलिए उनके फैंस को शादी की एक झलक तक नहीं मिली।

इसे भी पढ़िए :  'भईयाजी सुपरहिट' के सेट से कुछ अनदेखी तस्वीरें

लेकिन अब इंतज़ार हुआ खत्म क्योंकि प्रीति के कई सारे फैन क्लब्स ने उनकी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। तस्वीरों में लाल लहेंगा पहने ‘वीर ज़ारा’ एक्ट्रेस काफी रॉयल लग रही हैं साथ ही उनके प्रिंस चरमिंग जीन भी शेरवानी में बराबर की टक्कर दे रहे हैं।

Beautiful pic with husband Gene 💓💞💟 #preityzinta #bollywood #queen

A photo posted by BOLLYWOOD’S DIMPLE COUPLE (@shahrukhpreityfanclub) on

इसे भी पढ़िए :  मातम में डूबीं प्रीति जिंटा, भाई ने की खुदकुशी, पढ़िये क्यों