मनोरंजन ‘भईयाजी सुपरहिट’ के सेट से कुछ अनदेखी तस्वीरें By Cobrapost .com - August 5, 2016 0 Share on Facebook Tweet on Twitter tweet कुछ टाइम पहले ही सन्नी की 'घायल 2' आयी थी जो उनकी पुरानी और हिट फिल्म 'घायल' सिकवेल था। 1 of 5 सन्नी देओल आजकल अपनी आने वाली नयी एक्शन कॉमेडी मूवी 'भईयाजी सुपरहिट' में काफी बिज़ि हैं फिल्म में सन्नी देओल के साथ प्रीति ज़िंटा और अमीषा पटेल भी नज़र आएँगी अमीषा पटेल काफी टाइम से बॉलीवुड से गायब थी। अमीषा पटेल इससे पहले 'गदर' में सन्नी के आयी थी। कुछ टाइम पहले ही सन्नी की 'घायल 2' आयी थी जो उनकी पुरानी और हिट फिल्म 'घायल' सिकवेल था। प्रीति ज़िंटा की हाल ही में शादी हुई है। और ये उनकी शादी के बाद पहली फिल्म है। इससे पहले प्रीति और सन्नी कई हिट फिल्में साथ कर चुके हैं। इसे भी पढ़िए : धूम मचाने को तैयार ऋतिक रोशन, मोहनजोदाड़ो फिल्म का ट्रेलर लॉच