बुलंदशहर कांड: पीड़ित के ‘घाव’ पर फ्लैट और 3 लाख रूपए का ‘मरहम’

0

लखनऊ : बुलंदशहर गैंग रेप कांड को लेकर विपक्षी दलों के बीच आरोपों प्रत्यारोपों के बीच य़ूपी के सीएम अखिलेश यादव ने पीड़ित मां-बेटी के घावों पर मरहम लगाने की कोशिश की है. सीएम ने पीड़ित मां-बेटी को गाजियाबाद में दो फ्लैट और 6 लाख रुपये की मदद की है. इससे पहले सीएम अखिलेश ने बीजेपी पर पीड़ित परिवार को ‘उकसाने’ का आरोप लगाते हुए कहा कि वे मामले की सीबीआई जांच कराने को तैयार हैं.
बीजेपी ने बहरहाल उनके आरोप को खारिज करते हुए उसे पीड़ित परिवार के जख्मों पर नमक बताया है. अखिलेश ने बीजेपी पर पीड़ित परिवार के लोगों को उकसाने का आरोप लगाते हुए कल कहा, ‘‘घटना दुखद है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, मगर सवाल यह भी है कि भाजपा और अन्य विपक्षी दल पीडितों को क्या समझा रहे है राजनीतिक लाभ के लिए.’’

इसे भी पढ़िए :  जम्मू कश्मीर में सड़क दुर्घटना में दो मरे, 29 घायल

सीएम ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम से इतर संवादाताओं से बातचीत में कहा, ’’भाजपा और अन्य लोग पीड़ितों को बंद कमरे में क्या समझा रहे है.आप लोगों को इसे भी देखना चाहिए.वे पीडितों से क्या कह रहे है. क्या यह राजनीति नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि पीडित चाहें तो मैं सीबीआई जांच के लिए तैयार हूं . मैं उनकी सहायता करना चाहता हूं.’’

इसे भी पढ़िए :  पंजाब में मोदी-केजरीवाल को झटका, कांग्रेस की हो सकती है वापसी

दूसरी तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने पीड़ित परिवारों को उकसाने का आरोप लगाने के लिए सीएम की आलोचना की और कहा कि वे पीडित परिवार के जख्मों पर नमक छिडक रहे हैं. शर्मा ने दिल्ली में जारी एक बयान में कहा ‘आजम खां को बर्खास्त करने की जगह सीएम अखिलेश स्वयं इस मामले को राजनीतिक साजिश बता रहे है..यह तो पीड़ित परिवारों के घाव पर नमक छिडकने जैसा है.’

अखिलेश ने संवाद्दाताओं के सवालों के जवाब में कहा ‘हम अदालत से आग्रह करेंगे कि वह इस मामले में तेजी से सुनवाई करके न्याय करे..मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में हो.’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी दलों के पास सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वे बुलंदशहर जैसे संवेदनशील मामले में राजनीति कर रहे हैं. अखिलेश ने दो दिन पहले बरेली में एक शिक्षिका के साथ कथित बलात्कर के मामले को फर्जी पाये जाने का जिक्र करते हुए कहा ‘उनके (विपक्षी दल) पास विकास के मोर्चे पर कुछ कहने को नहीं है.. उन्होंने बरेली मामले को भी तूल देने की कोशिश की.’

इसे भी पढ़िए :  सृजन घोटाले में बड़ी कार्रवाई, सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर