लिव-इन साथी के पति ने व्यक्ति की हत्या की

0
गुरुदेव

नयी दिल्ली:भाषा: राष्ट्रीय राजधानी में एक विवाहित महिला के साथ लिव-इन में रह रहे व्यक्ति को महिला के पति और उसके साथियों ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली के भलस्वा पुल के पास से कथित तौर पर अगवा कर लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) मिलिंद महादेव दुंबेरे ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों राशिद और इमरान को गिरफ्तार कर लिया और महिला के पति बाबू खान एवं उसके और साथियों की तलाश जारी है।

इसे भी पढ़िए :  लड़की का सोशल मीडिया पर छलका दर्द, बोली मेरे ऑटो में बैठते ही वो छुपाकर वीडियो बनाने लगा और फिर

उन्होंने बताया कि सात अक्तूबर को अमित कुमार ने पुलिस से यह कहते हुए संपर्क किया कि उसके रिश्तेदार अरूण लापता हैं। अधिकारी ने बताया कि अरूण के दोस्त ललित ने पुलिस को बताया कि अरूण के साथ उसे भी चार अक्तूबर को भलस्वा पुल के पास से अगवा कर लिया गया और लोनी के अंसार विहार स्थित खान के घर ले जाया गया।

इसे भी पढ़िए :  चैनल मालिक और आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं पर यौन शौषण का मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि दोनों को लोहे के छड़ से पीटा गया और इस कारण अरूण की मौत हो गयी।
ललित को चार और पांच की दरम्यानी रात छोड़ा गया लेकिन मामले के बारे में पुलिस को बताने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी गयी।

इसे भी पढ़िए :  इस खास पहल के लिए तीन महिलाओं को राजस्थान सरकार ने एक दिन के लिए बनाया मंत्री