दक्षिणी दिल्ली : कालकाजी डीडीए फ्लैट के एक अपार्टमेंट में सोमवार सुबह पुलिस को बुजुर्ग महिला (80) का शव मिला। शव पूरी तरह से सड़ चुका था और उससे तेज दर्गंध आ रही थी। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उस दौरान घर में महिला के पति गोविंद राम (85) भी थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा। बुजुर्ग की कोई संतान नहीं है।
पुलिस के अनुसार गोपी (80) पति गोविंद राम (85) के साथ कालकाजी डीडीए फ्लैट के जे-1 ब्लॉक में 110 नंबर अपार्टमेंट में रहती थीं। पिछले दो दिन से उनके घर से बदबू आ रही थी। इस पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे से महिला का शव मिला। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की मौत तीन से चार दिन पहले हुई होगी। संभवत: उनकी प्राकृतिक मौत हुई है।
पुलिस का कहना है कि महिला के पति की उम्र अधिक हो जाने के कारण मानसिक स्थिति सही नहीं है, इस वजह से उनसे पूछताछ नहीं की जा सकी है। गोविंदराम के छह भाई हैं। घर से मिले फोन नंबर के अनुसार उनके नजदीकी रिश्तेदारों को सूचना दी गई। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।