नई दिल्ली: भारत के टुकड़े करने का झूठा सपना देख रहा आतंकी हाफिज सईद अब खुद डरकर पाकिस्तानी सेना के बिल में छिप गया है। इस बिल में आतंक का उसका साथी सलाउद्दीन भी उसके साथ है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक से डरकर पाकिस्तान ने लश्कर चीफ हाफिज सईद और हिज्बुल के चीफ सैय्यद सलाउद्दीन को आर्मी के बेस में शिफ्ट कर दिया है। हाफिज सईद मुंबई के 26/11 हमले का मास्टरमाइंड है। वहीं सलाउद्दीन का संगठन हिज्बुल कश्मीर समेत पूरे देश में कई बार कायराना हमले करा चुका है।
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने दोनों आतंकियों को लाहौर में 4th कोर्प में छिपाकर रखा है। पाकिस्तानी सेना के कमांडो सादी वर्दी में हाफिज-सलाउद्दीन की सुरक्षा में लगाए गए हैं। पाकिस्तान ने ये कदम भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक से डरकर उठाए हैं।
गौरतलब है कि जब से मोदी सरकार के कूटनीतिक कदम से पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ना शुरू हुआ है तब से पाकिस्तान में ही हाफिज के खिलाफ आवाज उठने लगी थी।
अगले पेज पर पढ़िए- नवाज शरीफ के सांसद ने पूछा- हाफिज कौन से अंडे दे रहा है?