कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन, हेलिकॉप्ट, ड्रोन और चार हजार जवान मैदान में

0
अभियान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आतंकियों के पूरी तरह से खात्मे के लिए सेना ने घाटी में अभूतपूर्व अभियान छेड़ दिया है। कश्मीर के शोपियां जिले में 4 हजार से ज्यादा जवान उतारे गए हैं। इसके अलावा, हेलिकॉप्टर और ड्रोन आसमान से नजर रखे हुए हैं। जो सुरक्षाबल मैदान में हैं, उनमें आर्मी, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान शामिल हैं। सेना के एक अफसर के मुताबिक, घाटी में बीते एक दशक में छेड़ा गया यह सबसे बड़ा ऑपरेशन है। इन जवानों ने गुरुवार को करीब 20 गांवों को खाली कराया और तलाशी अभियान शुरू किया।

स्थानीय बाशिंदों ने पहले की तरह ही सुरक्षाबलों पर पत्थर बरसाए। सैनिकों के लिए काम कर रहे एक टैक्सी ड्राइवर की मौत हो गई। टकराव में घायल हुए दर्जनों लोगों को श्रीनगर के अस्पताल ले जाया। घायलों में तुर्क वंगम का 20 साल का शाहिद अहमद और सुगन गांव का 15 वर्षीय बिलाल अहमद डार भी शामिल है। इनकी आंखों में पेलेट गन की वजह से चोटें आई हैं।

इसे भी पढ़िए :  शहीदों के खिलाफ़ बयान देकर फंसे ओमपुरी, दर्ज़ हुई FIR

वहीं, आतंकियों ने इमाम साहिब के नजदीक 62 राष्ट्रीय राइफल्स की एक गश्ती टुकड़ी पर हमला किया। सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में तीन सैनिक घायल हो गए। एक सीनियर इंटेलिजेंस अफसर ने बताया कि हाल ही में यहां के बागों में टहलते 30 आतंकियों का विडियो वायरल हो गया था। आतंकियों के सफाए का ऑपरेशन छेड़ने के लिए यह विडियो ही बड़ी वजह बना। उधर, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संदिग्ध हिजबुल आतंकी उमर माजिद पर दस लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया है। बीते हफ्ते कैश वैन पर हुए हमले में दो बैंक कर्मचारी और पांच पुलिसवालों की मौत के पीछे उमर का ही हाथ है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर घाटी में घुसने की फिराक में 150 आतंकी, अलर्ट पर सेना

सैनिकों ने ऑपरेशन के तहत घर-घर जाकर तलाशी ली। 90 के दशक के बाद सेना ने ऐसा करना बंद कर दिया था। सैनिकों ने गांववालों से कहा कि वे घरों से निकलकर एक कॉमन एरिया में इकट्ठा हो जाएं ताकि उनके घरों की तलाशी ली जा सके। एक अधिकारी के मुताबिक, खबर मिली थी कि इस इलाके में कुछ स्थानीय और विदेशी आतंकी छिपे हैं। बाद में सुरक्षाबलों ने ‘रिवर्स स्वीप’ ऑपरेशन चलाया ताकि आतंकी दोबारा से वापस न आ जाएं। सैनिकों ने कुलगाम जिले के खुदवानी ने लश्कर आतंकियों की मौजूदगी की खबर पाकर जाल भी बिछाया, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से आतंकी भागने में कामयाब रहे।

इसे भी पढ़िए :  फ्रांस में आतंकवादी हमला, 60 लोगों की मौत
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse