सुरक्षा बलों द्वारा दक्षिणी कश्मीर में आतंकियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन क्लीनअप चलाया जा रहा है। गुरुवार (4 मई) की शाम को आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी की खबर है। विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। वहीं शोपियां में सेना के दस्ते पर आतंकी हमला हुआ है। सेना की ये गाड़ियां सर्च ऑपरेशन में लगी हुई थीं। गुरुवार शाम लगभग सात बजे आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने सेना के इस दस्ते पर फायरिंग कर दी है। हालांकि अभी किसी के हताहत होने की खोई खबर नहीं है।
J&K: Army patrol party attacked by terrorists in Shopian district.More details awaited pic.twitter.com/j9B5cslajs
— ANI (@ANI_news) May 4, 2017
उधर, सोपोर में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ झड़प में दस विद्यार्थी घायल हो गए। सोपोर के उच्च माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों ने पुलिस और अर्धसैनिक बलों पर पत्थर फेंके थे। पुलिस ने कहा है, “विरोध करने वाले विद्यार्थियों को हटाने के लिए आंसू गैस का उपयोग किया गया। इस दौरान दो विद्याथियों को गिरफ्तार किया गया।” विद्यार्थी इस क्षेत्र में तीन दिन पहले कथित रूप से एक सैन्य अफसर द्वारा एक महिला को पीटे जाने का विरोध कर रहे थे।