कामुक तस्वीरो पर ये ऐप करेगा मां-बाप को सतर्क…

0
कामुक

ऐप करेगा माता-पिता को सतर्क, अगर आपके बच्चे के पास कामुक तस्वीरें आती हैं या वह क्लिक करता है तो यह ऐप आपको सतर्क करेगा। इस ऐप का नाम गैलरी गार्डियन है । इससे मां-बाप अपने बच्चों की हरकतो पर नजर रख सकेगें और अपने बच्चो को बहकाने वाली तस्वीरों से बचा सकते है।

इसे भी पढ़िए :  भारत आया दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो प्लेन

बच्चे अपने फ़ोन में ऐसी तस्वीरों को सेव करेंगे तो यह ऐप उनके मां-बाप के पास अलर्ट भेज देगा। यिपो टेक्नोलॉजी के संस्थापक डेनियल स्कोर्वोन्सकी ने कहा कि इस ऐप को समझना बहुत ही आसान है।

अगर तस्वीर में कोई इंसान है तो वह पहले इसकी शिनाख्त करेगा। इसके बाद वह स्किन को देखेगा। अगर तस्वीर में ज़्यादा स्किन है तो वह इसकी गणना कर लेगा।

इसे भी पढ़िए :  ये खबर आपको बताएगी आप कितने पर्सेंट खूबसरत हैं

इसी दौरान ऐप इस चीज़ की शिनाख्त कर लेगा कि तस्वीर संदिग्ध है। इसे लेकर डेनियल ने कहा कि ऐप का पूरा ज़ोर स्किन पर है।

इसे भी पढ़िए :  अपनी पत्नी को छोड़ कहा बिजी है सुरेश रैना: देखे फोटोज

उन्होंने कहा कि ऐप गुप्तांगों की शिनाख्त आसानी से करेगा। डेनियल ने कहा कि गुप्तांगों के मामले में ऐप बिल्कुल सही है। इसमें इसकी गणना पूरी तरह से फिट और सटिक बैठती है। कंपनी का कहना है कि यह ऐप लगभग 96 फ़ीसदी तस्वीरों की पहचान कर लेता है।