ऐश और रणबीर के रोमांस पर अभिषेक का ये है रिएक्शन…

0
अभिषेक बच्चन

‘ऐ दिल है मुश्किल’ में ऐश्वर्या और रणबीर के इंटीमेट सीन्स पर बच्चन परिवार की नाराज़गी पर लगातार आ रही खबरों पर अभिषेक बच्चन ने विराम लगा दिया है।

जब से फिल्म में ऐश और रणबीर की कैमिस्ट्रि की झलक बाहर आयी थी तभी से बच्चन परिवार की नाखुशी का सिलसिला शुरू हो गया था। कई खबरों के मुताबिक अमिताभ ने फिल्म के निर्देशक करन जौहर को फिल्म से इंटीमेट सीन्स हटाने को भी कहा था। लेकिन ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का टीज़र पर अभिषेक की प्रतिक्रिया से यह गलतफहमी दूर होती नज़र आ रही है।

इसे भी पढ़िए :  राज ठाकरे देंगे 5 करोड़ में पाकिस्तानी कलाकारो के साथ काम करने का लाईसेंस

अभिषेक ने फिल्म के टीज़र की तारीफ करते हुए लिखा है, ”वेल डन करण जौहर। फिल्म देखने का इंतजार रहेगा।” अभिषेक की इस प्रतिक्रिया से तो यही लगता है कि अभी को ऐश के फिल्म में इन सीन्स से कोई ऐतराज नहीं है।

फिल्म का टीज़र काफी पासनाद किया जा रहा है, महज़ दो दिन में इसे आठ मिलियन से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं। फिल्म दिवाली पर सिनेमाघरों में लग जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  लव ट्रायंगल है उपेन पटेल की ‘एक हसीना थी एक दीवाना था’