दिल्ली में हुई दो करोड़ रुपय के हीरे की चोरी

0
हीरे
प्रतिकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में एक कमीशन एजेंट की कार से रहस्यमयी परिस्थितियों में दो करोड़ रपये मूल्य के हीरे चोरी हो गए। यह कमीशन एजेंट ज्वैलर्स को बहुमूल्य पत्थरों की आपूर्ति करता है।

पुलिस ने कहा कि कमीशन एजेंट के तौर पर काम करने वाला विजय गुप्ता पूर्वी दिल्ली में कुछ ज्वैलर्स को हीरे दिखाने के लिए अपनी जेन कार में 2 करोड़ रपये मूल्य के हीरे लेकर जा रहा था। चोरी की घटना शाम करीब 5 बजे हुई।

इसे भी पढ़िए :  दुष्कर्म से पैदा हुआ बच्चा भी अलग से मुआवजे का हकदार- कोर्ट

डीसीपी रिषि पाल सिंह ने बताया कि मंडावली से पूर्वी दिल्ली के विभिन्न अन्य हिस्सों में खरीदारों को हीरा दिखाने के लिए जा रहे विजय गुप्ता ने कार का पंक्चर ठीक कराने के लिए प्रीत विहार में कार रोकी। उसने प्रीत विहार-चित्र विहार की रेड लाइन पर भी कार रोकी। अज्ञात कारणों से कुछ समय के लिए वह कार छोड़कर कहीं चला गया था।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का असर मल्टीप्लेक्स में अकेले बैठकर देखी फिल्म

विजय नें कहा जब चोरी की घटना हुई तो वो अपनी कार से दूर था। उसने पुलिस को बताया कि जब किसी ने उसकी कार की खिड़की का शीशा टूटा होने की ओर संकेत किया तब उसे इस चोरी के बारे में पता चला। पुलिस ने कहा कि वे विजय के इस दावे का भी सत्यापन कर रहे हैं कि उसने मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को उसकी कार का पीछा करते हुए देखा था।

इसे भी पढ़िए :  पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने को अब दिल्ली में चलेंगी छोटी बसें