RSS विवाद: बीजेपी नेता बोले, राहुल को भूलने की बीमारी है

0
RSS

महात्मा गांधी की हत्या से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नाम जोड़ने वाले बयान पर स्टैंड साफ करने के बाद से राहुल गांधी BJP नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष को भूलने की बीमारी है। BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘राहुल गांधी आज एक ऐसे नेता के तौर पर दिख रहे हैं जो कभी कुछ कहते हैं तो कभी कुछ।’ इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वह साल 2014 में दिए अपने बयान पर कायम हैं और मुकदमे का सामना करने के लिए तैयार हैं।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी पर राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- सहारा ने मोदीजी को करोड़ों रुपये दिए

इस बयान में राहुल ने कहा था कि RSS के लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या की। इसके साथ ही उनके वकील कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के मुकदमे को खारिज कराने के लिए दायर की गई याचिका वापस ले ली।

इस अदालत में हफ्ते भर पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना बयान वापस लेते हुए कहा था कि उन्होंने RSS को एक संगठन के तौर पर महात्मा गांधी की हत्या के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया था। RSS के करीबी विचारक राकेश सिन्हा ने कहा, ‘यह पूरी तरह से बौद्धिक दिवालियापन है।’

BJP के संबित पात्रा बोले, ‘कांग्रेस पार्टी में बेटा और दामाद दोनों ही संकट में हैं।’ संबित पात्रा का इशारा हरियाणा में एक लैंड डील में हुई कथित अनियमितताओं में रॉबर्ट वाड्रा पर उठ रहे सवालों को लेकर था।

इसे भी पढ़िए :  मायावती को लगा फिर झटका, वरिष्ठ नेता समेत हजारों कार्यकर्ता बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल

राहुल गांधी को महाराष्ट्र के भिवंडी में अब मुकदमे का सामना करना होगा। इसी कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का केस दायर किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह राहुल गांधी को निजी उपस्थिति से छूट नहीं देंगे।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व सैनिक की खुदकुशी: चिदंबरम ने की दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को हटाने की मांग