स्कॉर्पीन पनडुब्बी के लीक हुए सारे दस्तावेज फ्रांसीसी कंपनी को सौंपे अखबार: ऑस्ट्रलियाई कोर्ट

0
स्कॉर्पीन पनडुब्बी

 

दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने आज इस सप्ताह लिये गये अपने प्रारंभिक फैसले की पुष्टि की जिसमें ‘द ऑस्ट्रेलियन’ अखबार से कहा गया है कि भारत की स्कॉर्पीन पनडुब्बी के लीक हुए सारे दस्तावेज फ्रांसीसी पोत निर्माता कंपनी डीसीएनएस को मुहैया कराये जाएं और अन्य किसी जानकारी का प्रकाशन रोका जाए।

इसे भी पढ़िए :  लीक स्कॉर्पीन दस्तावेज में शस्त्र तकनीक की जानकारी नहीं इसलिए चिंता की कोई बात नहीं: पर्रिकर

सोमवार को पहले निर्णय के बाद वेबसाइट से जानकारी हटा चुका अखबार अपने पास मौजूद सारे दस्तावेज डीसीएनएस को देगा और किसी अतिरिक्त दस्तावेज का प्रकाशन नहीं करेगा।

इसे भी पढ़िए :  स्कॉर्पीन लीक: ‘दि ऑस्ट्रेलियन’ के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई कोर्ट पहुंची DCNS

डीसीएनएस ने एक बयान में कहा, ‘‘स्टेट ऑफ न्यू साउथ वेल्स (ऑस्ट्रेलिया) की सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार, 29 अगस्त को ‘द ऑस्ट्रेलियन’ के खिलाफ लिये गये अपने प्रारंभिक फैसले की आज पुष्टि की।’’ सूचना की गोपनीयता को रेखांकित करते हुए डीसीएनएस ने कहा कि वह अदालत के इस फैसले का स्वागत करती है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के समर्थन में आया चीन! रोका ब्रह्मपुत्र का पानी

उसने कहा कि इस कार्रवाई के समांतर डीसीएनएस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ विश्वासघात की शिकायत दाखिल की है।