दिल्ली:
सीरिया के मध्य प्रांत हामा में विद्रोहियों और जिहादियों ने सरकार समर्थक बलों से जबर्दस्त लड़ाई की और देश में सयुंक्त राष्ट्र के दूत ने चेतावनी दी कि और कहा कि लोगों को शहरों से जबरन खाली करवाया जा सकता है।
सीरियन ऑब्जवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि सरकारी बलों के हवाई हमलों में बच्चों समेत कम से कम 25 नागरिक मारे गए। यह लड़ाई विपक्ष के कब्जे वाले इदलिब प्रांत के दक्षिण में हामा में चल रही है।
जिहादियों और सुन्नी इस्लामवादियों समेत सरकार विरोधी समूहों ने हवाई अड्डे पर अपना कब्जा फिर से जमाने के लिए सोमवार को हामा में जबर्दस्त आक्रामक कार्रवाई की। इसी हवाई अड्डे से सरकार समर्थक हेलीकॉप्टर उड़ान भरते हैं।