सीरिया में अमेरिकी हवाई हमले में 20 आतंकवादी ढेर, सारे आतंकी अलकायदा के

0
सीरिया

दिल्ली: उत्तर-पश्चिमी सीरिया में अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमलों में अलकायदा के लगभग 20 आतंकवादी मारे गए हैं। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा, अमेरिका के दो लड़ाकू विमानों ने रविवार और मंगलवार को इदलिब प्रांत के सरमदा में हवाई हमले किए. स्थानीय सूत्रों ने भी हमलों की खबर दी थी।

इसे भी पढ़िए :  सीरिया में इस्लामिक स्टेट के बम विस्फोटों में कम से कम 48 लोगों की मौत

सू़त्रों के अनुसार, हमलों में अलकायदा के पूर्व सहयोगी संगठन फतेह-अल-शाम फ्रंट को निशाना बनाया गया। हालांकि पेंटागन के मुताबिक, सरमदा में अमेरिकी हमले अलकायदा के विदेशी आतंकियों के नेटवर्क को निशाना बनाकर किए गए।
पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कुक ने कहा, हम सीरिया में कार्रवाई जारी रखेंगे ताकि अलकायदा को वहां कोई सुरक्षित पनाह न मिल सके।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान ने किया पनडुब्बी से परमाणु हमला करने वाले बाबर-3 का सफल परीक्षण, दुनिया चिंतित