अमेरिका के फ्लोरिडा एयरपोर्ट पर फायरिंग, 5 की मौत, 12 घायल

0
फ्लोरिडा
A shooting victim is unloaded from an emergency vehicle and taken into Broward Health Trauma Center in Fort Lauderdale, Fla., Friday, Jan. 6, 2017. Authorities said multiple people have died after a lone suspect opened fire at the Ft. Lauderdale, Florida, international airport.
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: अमेरिका के फ्लोरिडा में फोर्ट लॉडरडेल हॉलीवुड इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर एक संदिग्ध हमलावार ने शुक्रवार को दोपहर बाद अंधाधुंध फायरिग की है। इस गोलीबारी में 5 लोगों की मौत जबकि 12 से लोग घायल हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाक की गीदड़ भभकी, कहा: उसकी सेना भारत के हर ‘दुस्साहस’ का माकूल जवाब देगी

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। एयरपोर्ट ऑथरिटी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर जानकारी दी है कि यह घटना हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 बैगेज प्राप्ति वाले स्थान पर हुई। गोलीबारी के बाद वहां अफरातफरी मच गई। ह्वाइट हाउस के पूर्व प्रेस सचिव एयर फ्लेचर जो इसी एयरपोर्ट पर मौजूद थे उन्होंने ट्वीट किया कि गोलीबारी होते ही लोग इधर उधर भागने लगे।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय फिल्मों पर लगा बैन हटाएगा पाकिस्तान, हो सकती है 'दंगल' की स्क्रीनिंग
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse