प्रो कबड्डी लीग: टाई पर छूटा जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरू बुल्स का मुकाबला

0

जयपुर। प्रो कबड्डी लीग का 10 वां मैच गुरुवार को जयपुर में जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरू बुल्स के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला अंतत: टाई रहा। दोनों टीमों ने 28-28 अंक अर्जीत किए और इस तरह से ये मैच बराबरी पर समाप्त हुआ। एक समय बेंगलुरू की टीम जयपुर से काफी आगे थी और लग रहा था कि वह आसानी से मैच पर कब्जा जमा लेगी, लेकिन जयपुर ने शानदार वापसी की और मैच टाई करा दिया।
जयुपर के राजेश नरवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जयपुर के ही जसवीर सिंह को रेडर ऑफ द मैच चुना गया.। बेंगलुरू के मोहित चिल्लर डिफेंडर ऑफ द मैच चुने गए।
पहले हाफ की समाप्ति के बाद जयपुर की टीम 11-14 से पीछे थी। दूसरे हाफ की शुरुआत में भी वह कुछ खास नहीं कर पाई और बेंगलुरू की टीम उस पर हावी होती रही। एक समय 12-23 से पीछे चल रही जयपुर पर हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन फिर जयपुर की टीम ने शानदार वापसी करते हुए अंत समय में अहम अंक हासिल करते हुए मैच टाई करा दिया।

इसे भी पढ़िए :  रानी पद्मिनी पर क्या बोले कुमार विश्वास? देखें वीडियो