नई दिल्ली। हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने खुदकुशी की कोशिश की है। सोशल मीडिया पर अपने चरित्र को लेकर उड़ रही अफवाहों से आहत होकर सपना ने ये खौफनाक कदम उठाया। अस्पताल में सपना का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि कुछ दिनों पहले एक गाने को लेकर सपना पर एससी/एसटी एक्ट के तहत गुड़गांव मे केस भी दर्ज हुआ था।
सपना ने छह पन्नों के सुसाइड नोट में सपना ने आपबीती लिखी है। इन सुसाइड नोट मे सपना ने लिखा है कि सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ लिखी गई बातों से वो काफी आहत हैं। फेसबुक पर उन्हें तमाम तरह की गलियां दी जा रही है और भद्दे-भद्दे कमेंट किए जा रहे हैं।
आत्महत्या से पहले सपना ने जो सुसाइड लिखा है उसमें उसने सतपाल तंवर नामक शख्स पर उसे बदनाम करने की बात कही है। साथ ही उसने सुसाइड नोट में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी इंसाफ की गुहार लगाई।
बता दें कि 17 फरवरी 2016 को सपना ने गुड़गांव के चकरपुर गांव में एक रागिनी गाई थी, जिसको लेकर खासा विवाद हुआ था। सतपाल तंवर नाम के व्यक्ति ने सपना के खिलाफ गुड़गांव के सेक्टर-29 थाने में एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से फेसबुक पर सपना के खिलाफ अभियान छेड़ दिया गया।
फिलहाल नजफगढ़ के एक अस्पताल में सपना का इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालात गंभीर बताई जा रही है। सपना चौधरी हरियाणा की जानी मानी सिंगर और डांसर हैं, उनके लाखों फैन हैं।