सर्जिकल स्ट्राइक हुए दो हफ्तों से ज़्यादा हो गया लेकिन अभी तक इसके चर्चे पूरी दुनिया में हो रहे हैं। कोई इस ऑपरेशन को सही मान रहा है तो कोई इसका विरोध कर रहा है। पर गौर करने वाली बात तो ये है कि भारत के राजनितिक दल आपस में ही सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बहस में उलझे है जो अभी तक सारे न्यूज़ चैनेल के प्राइम टाइम का हॉट टॉपिक बना हुआ है।
ये हॉट टॉपिक कब पाकिस्तानी कलाकारों को देश से निकालने में तब्दील हो गया इसका किसी को पता नहीं चला।
कुछ ऐसा ही सोमवार को देखने को मिला जब IBN7 के पत्रकार अमीष देवगन अपने शो ‘आर पार’ के जरिए सर्जिकल स्ट्राइक पर डिबेट कर रहे थे। इस मौके पर गेस्ट थे, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शहजाद पूनावाला, मोदी समर्थक फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री और अपनी ज़ुबान से ज़हर उगलने वाले किसी ज़माने में सिंगर रहे अभिजीत भट्टाचार्य।
अगली स्लाइड पर वीडियो में देखें- अभिजीत ने जिन्ना को महात्मा गाँधी जवाहर लाल नेहरू ज्यादा सेक्युलर बताया