वरुण गांधी ने गरीबों को अपने वेतन से बनवाए मकानों की चाभी सौंपी

0
वरुण

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को अपने वेतन से बनवाए 28 गरीबों के मकान की चाभी सौंपी। वरूण गांधी ने यह मकान अपने वेतन और निजी खर्चे से बनवाए थे।

मकान की चाभी देते वक्त वरुण ने कहा, गरीबों की दुआएं सबसे बड़ी कमाई है। मैं उन्हीं दुआओं को कमाने आया हूं। इस दौरान गरीबों से गले मिले और उनका हालचाल भी लिया। वरुण ने कहा किण लोग चाहते हैं किे क्रांतिन आए, हम गरीबों का घर बनाने का आंदोलन चलाना चाहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  उत्तराखंड चुनाव 2017: कांग्रेस के बागियों की बगावत, बने बीजेपी की ताकत, मुश्किल में सीएम हरीश रावत!

साथ ही उन्होनें कहा कि लंभुआ गांव के 28 गरीबों को घर दिए और कहा किं और भी गरीबों के घर का सपना साकार करेंगे। गरीबों की दुआएं सबसे बड़ी कमाई है। हम उन्हीं दुआओं को कमाने आए हैं। लोग चाहते हैं क्रांतिर आए, हम गरीबों के घर बनाने का आंदोलन चलाना चाहते हैं। गरीबों के घर का सपना साकार करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  कॉलेज के 'गे' प्रोफेसर की हरकतों से परेशान आए छात्र, जब हो गई लिमिट क्रॉस तो करनी पड़ी ये कार्रवाई