छात्रा ने ममता बनर्जी को लेकर FB पर डाला पोस्ट, बस यही खता बन गई सज़ा, अब खतरे में जान!

0
ममता बनर्जी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कोलकाता की एक इंजीनियरिंग की छात्रा को सीएम ममता बनर्जी पर फेसबुक पोस्ट करना काफी महंगा पड़ गया। दरअसल पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की ‘मां दुर्गा’ परेड को लेकर छात्रा ने टिप्पणी की थी। इसके बाद ममता के समर्थकों ने छात्रा राजश्री चट्टोपाध्याय की फोटो के साथ उसकी पोस्ट के बैनर बना कर दमदम इलाके में चिपका दिए। आपको बता दें कि फेसबुक पर पोस्ट डालने वाली छात्रा राजश्री चट्टोपाध्याय भी दमदम इलाके में ही छात्रा रहती है। यह बैनर ‘दमदम वार्ड 8 सिटिजन कमेटी’ की ओर से लगाए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में डेढ़ गुना बढ़ोतरी का ऐलान

पोस्टर पर लिखा गया है कि ‘हम मुख्यमंत्री के विरोध की निंदा करते हैं।’ राजश्री चट्टोपाध्याय के घर के पास 5.7 फीट का एक होर्डिंग टांगा गया है, जिस पर ‘शेम ऑन यू’ लिखा है। होर्डिंग में उसके फेसबुक प्रोफाइल का वह पेज लगा है, जिसमें उसने सीएम के फैसले पर नाराजगी जताई थी।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में चिकनगुनिया का कहर जारी, अबतक 6,700 से अधिक मामले सामने आए

इसके घटना के बाद से छात्रा काफी डरी हुई है। न सिर्फ इससे कि बैनर में उसकी तस्वीर है, बल्कि उसे धमकी भी दी गई हैं। उसने कहा है कि स्थानीय तृणमूल कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने उसे धमकी दी है।

इसे भी पढ़िए :  जब किसी ने नहीं खरीदी दीनदयाल उपाध्याय पर लिखी किताब तो अमित शाह ने बीजेपी मुख्यमंत्रियों को दिया हुक्म

अगले स्लाइड में पढ़िए पूरी खबर, साथ ही पढ़िए आखिर छात्रा ने ऐसा क्या कहा था ममता को, जो मामले ने पकड़ा तूल

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse