VIDEO: दिल्ली मेट्रो में चोरों की मदद करता पकड़ा गया हेड कांस्टेबल, CCTV सामने आने पर हुआ सस्पेंड

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में लोगों की जेब काटने वाले महिलाओं के एक समूह का पर्दाफाश हुआ है। हैरानी की बात यह है कि दिल्ली पुलिस का एक हेड कांस्टेबल भी जेब काटने वाली महिलाओं के इस ग्रुप का हिस्सा था। इस बात का खुलासा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुआ है, जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है।

सीसीवीटी में दिखाया गया है कि जेबकाटने वाली महिलाओं का एक समूह कुछ ‘अज्ञात वस्तु’ उस पुलिसवाले के हाथ में देता है जिसे वह छिपाकर रख लेता है। वह वीडियो चावड़ी बाजार मेट्रो स्टेशन की बताई जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली सरकार का अहम फैसला, अब डीटीसी और क्लस्टर बसों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, 24 दिसंबर को सीसीटीवी फुटेज की मदद से यह बात सामने आई थी कि पुलिसवाले ने उन महिलाओं की मदद की। चोरी करने वाली महिलाओं का ग्रुप अमेरिका की एक महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद पकड़ा गया था।

इसे भी पढ़िए :  राजवीर दिलेर: एक ऐसा दलित प्रत्याशी जो आज भी जमीन पर बैठकर अगड़ी जातियों के यहां वोट मांगता है

उस महिला ने शिकायत की थी कि मेट्रो से वह गुरुग्राम जा रही थी और उस दौरान उसकी आभूषण और कुछ कीमती सामान चोरी हो गया। बाद में पुलिस ने एक महिला की सेल्फी की मदद से उस गैंग को पकड़ लिया।

बाद में पता चला कि छह महिलाओं के गैंग ने उस चोरी का अंजाम दिया था। छह महिलाओं के गैंग को 13 दिसंबर को पकड़ा गया था। उनके पास से लगभग 22 लाख रुपए बरामद किए गए थे। उसी दिन की सीसीटीवी फुटेज में वे उस पुलिसवाले के साथ भी देखीं गई। पुलिस ने अब जांच के आदेश दे दिए हैं।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर: अलगाववादियों के फरमान को अनसुना कर स्कूल लौट रहे हैं बच्चे

अगले स्लाइड में देखें वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse