शर्मनाक: दिल्ली मेट्रो में नहीं दी मुस्लिम बुजुर्ग को सीट, कहा-‘ये सीट पाकिस्तानियों के लिए नहीं है’

0
दिल्ली मेट्रो
फाइल फोटो

दिल्ली मेट्रो में एक बुजुर्ग की बेइज्जती का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक युवाओं के एक ग्रुप ने पहले तो सीनियर सिटिजन मुस्लिम व्यक्ति को सीट पर बैठने देने से इनकार कर दिया और फिर उनके साथ अभद्रता भी की। ये लोग सिर्फ इतने पर ही नहीं रुके इन्होने पाकिस्तान जाओ के नारे भी लगाए।

पूरी घटना मामूली विवाद से शुरू हुई। मेट्रो में भीड़ की वजह से बुजुर्ग ने सीनियर सिटिजन की सीट पर बैठे दो युवकों से उन्हें सीट देने को कहा तो लड़कों ने उनका अपमान किया। उन्होंने बुजुर्ग से कहा- ‘ये मेट्रो हिंदुस्तानियों के लिए है, पाकिस्तानियों के लिए नहीं। अगर उसे सीट चाहिए तो वो पाकिस्तान चला जाए।’

इसे भी पढ़िए :  भारतीय हैकर्स से थर्राया पाकिस्तान, 200 पाकिस्तानी साइट्स हुई हैक, पढ़िए कौन कौन सी

इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने बुजुर्ग की मदद की। साथ ही वहां मौजूद AICCTU के नेशनल सेक्रेटरी संतोष रॉय ने भी मामले को सुलझाने में मदद की।

इसे भी पढ़िए :  आतंकियों ने किया CRPF पर हमला, 5 जवान घायल

यह मामला महिला अधिकार कार्यकर्ता कविता कृष्णन ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये शेयर किया। पोस्ट में कविता ने लिखा कि युवाओं ने बुजुर्ग के साथ बदसलूकी की और उनके कपड़ों का भी मजाक उड़ाया।

हालांकि, खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास गार्ड आया, उसके बाद इस मामले की शिकायत दर्ज की गई। कविता ने अपने पोस्ट में लिखा कि बुजुर्ग ने दोनों युवकों की माफी को कबूल कर लिया है, और आगे से ऐसी गलती ना दोहराने को कहा है। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो में कई बार बदसलूकी का मामला सामने आ चुका है। इसके साथ ही कई बार धर्म को लेकर लोगों को निशाना बनाया जा चुका है।

इसे भी पढ़िए :  रमजान में लाउडस्पीकर के प्रयोग पर एक हुए हिंदू-मुस्लिम, प्रशासन से की शिकायत