पीएम मोदी से बड़ा सवाल- ‘महंत को यूपी का सीएम बना दिया गया, क्या यह हिंदू राष्ट्र बनने की शुरुआत है?’

0
फली नरीमन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जानेमाने विधिवेत्ता फली नरीमन ने आदित्यनाथ योगी के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर सवाल उठाते हुए शनिवार (25 मार्च) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि क्या यह हिंदू राष्ट्र बनने की शुरूआत है। उत्तर प्रदेश में चुनावों के बाद के घटनाक्रम के संदर्भ में नरीमन ने कहा कि संविधान ‘खतरे’ में है और जो आदित्यनाथ की नियुक्ति के पीछे की मंशा नहीं समझ पा रहे, वे या तो राजनीतिक दलों के प्रवक्ता हैं या उन्हें अपने दिमाग और आंखों की जांच करानी चाहिए। उन्होंने एनडीटीवी को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री इससे इंकार कर सकते हैं लेकिन मेरा मानना है कि किसी खास व्यक्ति को मुख्यमंत्री नियुक्त करना अपने आप में संकेत है कि वह एक धार्मिक राष्ट्र बनाना चाहते हैं।’’

इसे भी पढ़िए :  'लोगों को बांटने वाली है मोदी की नीति'- राहुल गांधी

नरीमन ने कहा, ‘‘क्या यह हिंदू राष्ट्र बनने की शुरूआत है, प्रधानमंत्री से यह पूछा जाना चाहिए ताकि लोग इस बारे में जान सकें कि उन्हें किस स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए।’’

इसे भी पढ़िए :  मालेगांव बम विस्फोट जांच में एसटीएफ पर उठे सवाल, स्वतंत्र जांच की उठी मांग
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse