टविंक्ल खन्ना ने सीएम योगी आदित्यनाथ को दी अजीब सलाह, हो सकता है बवाल!

0
टविंक्ल खन्ना
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पूर्व अभिनेत्री टविंक्ल खन्ना अपने ब्लॉग्स को लेकर अक्सर चर्चा मे रहती हैं और इस बार अपनी एक टिप्पणी  में उन्होंने उत्तर प्रदेश के नये सीएम योगी आदित्यनाथ को गैस छोड़ने में मददगार योग आसन करने की सलाह दे डाली है। हाल ही में योगी आदित्यनाथ के संदर्भ में शिरीष कुंदर की टिप्पणी वाला मामला अभी ठंडा हुआ भी नहीं था, कि अब ट्विंकल खन्ना ने एक टीवी चैनल के प्रोग्राम में बोलते हुए, यह टिप्पणी योगी ​अादित्यनाथ के महिलाओं को ले​कर दिए गये विवादित बयानों के संदर्भ में की। ट्विंकल ने कहा, ‘योगी को एक आसन करना चाहिए जिससे कि गैस रिलीज करने में मदद मिले। यह सिस्टम के लिए काफी अच्छा है।’

इसे भी पढ़िए :  फिल्म 'बादशाहो' के लिए करीना-कटरीना मेरी पहली पसंद थीं: मिलन लुथरिया

इतना ही नहीं, ट्विंकल ने योगी आदित्यनाथ के फैशन पर भी कॉमेंट किया। उन्होंने कहा कि, ‘योगी फैशन बदल रहे हैं। मैंने एशियन पेंट को ट्वीट भी किया था कि उनको नया रंग लाने की जरूरत है, जिसकी टैगलाइन होगी – आॅरेंज इज द न्यू ब्राउन।’

इसे भी पढ़िए :  सामने आई अस्पताल में भर्ती विनोद खन्ना की पहली तस्वीर, ये फोटो देखकर चौंक जाएंगे आप
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse