फिल्मों से दूरी बना चुकीं ट्विंकल ने हाल ही सेक्सुअल हैरेसमेंट पर ब्लॉग भी लिखा था। उन्होंने इसमें टीवीएफ के फाउंडर अरुनाभ कुमार को निशाने पर लेते हुए लिखा था कि बेडरूम में किसी लड़की को सेक्सी कहना ठीक है लेकिन कार्यक्षेत्र में ऐसा करना लड़की या महिला की क्षमताओं को कम करना है। उनके इस ब्लॉग को काफी शेयर किया गया था।