उत्तर प्रदेश सरकार ने डासना जेल गाजियाबाद के अधीक्षक शिव प्रकाश यादव को सोमवार को निलंबित कर दिया गया। महिला को व्हाट्सऐप पर कथित रूप से अश्लील मैसेज भेजने के मामले में सोमवार को सस्पेंड कर दिया गया।
सोमवार को कारागार प्रशासन की तरफ इसका आदेश जारी किया गया। उन पर राजनगर में रहने वाली एक महिला के व्हॉट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप है।
राज्य के गृह सचिव मणि प्रसाद मिश्र ने बताया कि श्री यादव के खिलाफ एक महिला ने आपत्तिजनक संदेश वाट्सएप के जरिये भेजने की शिकायत की थी। शिकायत की जांच जिलाधिकारी गाजियाबाद से करायी गयी। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाये जाने पर श्री यादव को निलंबित कर दिया गया।
गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आंतरिक जांच में ये आरोप सही पाये गये कि यादव महिला को व्हाटसऐप पर अवांछनीय संदेश भेज रहे थे। महिला की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच की और आरोपों को सही पाया।
वहीं एसपी यादव ने बताया कि वे राजनीति का शिकार हुए हैं। उनका कहना है कि कुछ अधिकारी गाजियाबाद में पोस्टिंग कराना चाहते हैं, इसी के चक्कर में यह साजिश रची गई है।