पंजाब में कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ली। वह पंजाब के 26वें सीएम हैं। सिंह के साथ कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू समेत 9 नेताओं को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। कैप्टन के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, वरिष्ठ नेता राज बब्बर भी मौजूद थे। सिंह ने मंगलवार को राहुल गांधी से मुलाकात की और उन्हें समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। पाकिस्तान से एक खास मेहमान भी कैप्टन की ताजपोशी का गवाह बनने पहुंची थीं। पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम गुरुवार के कार्यक्रम में मौजूद रहीं। 2007 में आलम और सिंह के बीच कथित तौर पर ‘अफेयर’ होने की रिपोर्ट्स आई थीं। तब अरूसा ने इन अफवाहों और अटकलों को विराम देने के लिए चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि वे दोनों अच्छे दोस्त हैं और हमेशा वही रहेंगे।
अरूसा और अमरिंदर की मुलाकात पहली बार 2004 में हुई थी, जब कैप्टन पाकिस्तान के दौरे पर गए थे। अरूसा, पाकिस्तान में ‘रानी जनरल’ के नाम से मशहूर अकलीन अख्तर की बेटी हैं। समाजसेवी अख्तर का 1970 के दशक में पाकिस्तान की राजनीति पर गहरा प्रभाव रहा था।