इंडियन आइडल फेम नाहिद आफरीन के खिलाफ 46 फतवे जारी किए गए थे। जिसका बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने विरोध किया है। उन्होंने आफरीन के समर्थन में ट्वीट कर कहा कि वे ऐसे कट्टरपंथियों के सामने नहीं झुकेगी और गाना जारी रखेगी।
तसलीमा ने समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा कि कोई भी धर्म व्यक्ति को जीना सिखाता है, लेकिन कुछ कट्टरपंथी मौलवी एक लड़की के सपनों की उड़ान को रोकना चाहते हैं। ऐसे फतवे जारी करने वाले मुल्लाओं को सजा मिलनी चाहिए। आफरीन के खिलाफ यह फतवे इसलिए जारी किए गए हैं ताकि उसे लोगों के सामने गाना गाने से रोका जा सके। नाहिद को खौफनाक अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गई है।
A fatwabaz mullah issues a death threat to you,and gets away with it. Obviously it would inspire other mullahs to issue death threats to ppl
— taslima nasreen (@taslimanasreen) March 15, 2017
बाकी की खबर पढ़ने के लिे अगले पेज पर क्लिक करे –