बगावत या बौखलाहट? क्यों मायावती ने किया हर महीने की 11 तारीख को काला दिवस मनाने का ऐलान

0
मायावती

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम से कथित छेड़छाड़ के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है। बसपा ने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की है और इसलिए हर महीने वो ‘काला दिवस’ मनाएंगी।

उन्होंने कहा है कि वे 11 अप्रैल से बीजेपी के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगी। 11 अप्रैल को लोकतंत्र की हत्या के रूप में बीएसपी कला दिवस मनाएगी। बीजेपी के खिलाफ यह आंदोलन देश भर में होगा। उन्होंने कहा यह संघर्ष का समय है हमें विरोधियों से कड़ा मुकाबला और संघर्ष करना होगा।

इसे भी पढ़िए :  हाफिज सईद की ‘बहन’ और अलगाववादी नेता असिया अंद्राबी गिरफ्तार

मायावती ने कहा कि बसपा इस धोखाधडी का पर्दाफाश करने के लिए उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में आंदोलन करेगी। पार्टी हर महीने की 11 तारीख को उत्तर प्रदेश तथा अन्य प्रदेशों के राज्य मुख्यालयों पर ‘काला दिवस’ मनायेगी। इस कड़ी में पहला प्रदर्शन 11 अप्रैल को होगा।

बसपा नेता ने 11 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के तुरंत बाद आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।

आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद मायावती ने अपनी करारी हार पर ईवीएम में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि ईवीएम इस तरह से खराब किया गया है कि बटन किसी भी चुनाव चिह्न का दबाया जाए पर वोट ‌बीजेपी को जा रहा था। उन्होंने इसकी जांच कराने की बात कही थी। जिस पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने चुनाव आयोग से ईवीएम मैनीपुलेशन की शिकायत की थी। इसका चुनाव आयोग ने पांच पन्ना लंबा जवाब भेजा है। आयोग ने कहा कि जब से ईवीएम आई है तब से चुनाव में न सिर्फ गड़बड़ियां रुकीं, बल्कि चुनाव परिणाम भी काफी जल्दी आते हैं। आयोग ने कहा कि चुनाव से पहले ईवीएम मशीनों में कंप्लीट प्रोसीजरल सिक्योरिटी अपनाई जाती है। यूपी चुनाव में भी यह सब अपनाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  भाजपा ने गडकरी को बनाया गोवा चुनाव का प्रभारी तो झारखंड को मिला नया भाजपा अध्यक्ष

अब इसे मायावती की बीजेपी और सिस्टम के खिलाफ बयावत कहें या फिर यूपी में जबरदस्त हार की बौखलाहट कि उन्होंने चुनाव आयोग और EVM पर सवाल उठाकर, हर महीने की 11 तारीख को कई राज्यों में काला दिवस मनाने का ऐलान किया है।

इसे भी पढ़िए :  देखें वीडियो, कहां बना विश्व का सबसे लंबा 'वड़ा पाव'